लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना 2022 | Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana | हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन | Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Registration | Ladli Social Security Allowance Scheme Apply
सभी राज्य सरकारे अपने राज्य के निवासियों के लिए कई योजनाओ को लांच करती रहती है। जिससे राज्य के नागरिको की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके लड़कियो के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 1-1-2006 में हरियाणा सरकार द्वारा Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana को शुरू किया गया था। योजना के अंतर्गत जिन परिवार में केवल लड़की/लड़कियां हो वह परिवार लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना का उदेश्य कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना था जिसके तहत परिवार को हर महीने पेंशन राशि दी जाती है।
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Haryana का लाभ लेने के लिए हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 2006 जब इस योजना को शुरुआत किया गया था उस समय योजना के अंतर्गत परिवार को केवल ₹300 की पेंशन राशि दी जाती थी लेकिन समय के साथ-साथ पेंशन राशि में वृद्धि की गई और 2022 में Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana के लाभार्थियों को 2500/-रू0 प्रतिमास दिया जा रहा है। लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना में कैसे आवेदन करे इसकी जानकारी पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप दी गई है। योजना का लाभ लेने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana क्या है?
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना लड़कियों के परिवार के लिए शुरू की गई आर्थिक कल्याण योजना है। हमेशा से बेटियों के जन्म को लेकर परिवार की विचारधारा इतनी अच्छी नहीं रही है। समाज के इस विचारधारा को बदलने के लिए हरियाणा सरकार ने केवल बेटियों के लिए जिनके परिवार में एक भी बेटा नहीं है उनके लिए Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana को लागु किया है। योजना के तहत माता-पिता को लड़कियो के पालन-पोषण व शिक्षा के लिए 2500 रूपये की पेंशन राशि आर्थिक सहायता के रूप में दिया जा रहा है।
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana को 1-1-2006 में सर्वप्रथम जब लागू किया गया था तब योजना के अंतर्गत आवेदन करने की पात्रता 55 वर्ष रखी गई थी। लेकिन बाद में आयु पात्रता कम करके 45 वर्ष कर दी गई थी। यदि परिवार में माता अथवा पिता में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना की सहायक राशि 2500 रूपये दुसरें पार्टनर को मिलेगी। यदि आपने अभी तक Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana में ऑनलाइन आवेदन नही किया है तो निचे आवेदन प्रोसेस पढ़कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana 2022 Highlights
योजना | Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Haryana |
विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग हरियाणा |
योजना के लाभार्थी | राज्य की गरीब परिवारों की लड़कियाँ। |
राज्य | हरियाणा |
सहायक राशि | 2500 रूपये |
टोल फ्री नंबर | 1800-229-090 |
ऑफिसियल वेबसाइट | socialjusticehry.gov.in |
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Form | Click Here |
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Haryana योजना की शुरुआत 1-1-2006 में की गई थी उस समय योजना के लाभार्थियो को हर महीने 300/- रूपये पेंशन राशि दी जाती थी लेकिन बाद में दिनांक 1-4-2007 से पेंशन राशि में वृधि की गई और 300/-रू0 से 500/-रू0 दिया जाने लगा और 01-04-2014 से भत्ता पेंशन राशि बढाकर 1000/-रू0 प्रतिमास कर दी गई। इसके बाद 1-1-2015 से Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana के अंतर्गत पेंशन राशि बढ़ाकर 1200/-रू0 प्रतिमास और 01.01.2016 में 1600/- रू0 प्रतिमास और 01.11.2017 से पैंशन 1800/- रू0 प्रतिमास प्रति परिवार दिया जाने लगा इसके बाद 01.01.2020 से भत्ता पेंशन राशि 2250/-रू0 प्रतिमास दिया जाता था लेकिन 01.04.2021 से पेंशन राशि में एक बार फिर से वृद्धि की गई और वर्तमान में लाभार्थियों को हर महीने योजना के अंतर्गत 2500/-रू0 प्रतिमास दिया जा रहा है।
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana का उद्देश्य
बेटियां परिवार पर बोझ होती है आज भी यह हीन विचार कई लोगों में हैं इसको दूर करने के लिए ही हरियाणा सरकार लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना का संचालन कर रही है। इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को मिलेगा जिनमे केवल लड़की/लड़कियां है। माता अथवा पिता के 45 वर्ष होने के बाद 60 वर्ष तक हर महीने 2500/-रू0 प्रतिमास दिया जायेगा ताकि परिवार की थोड़ी से आर्थिक मदद हो सके और लड़कियां को भी अच्छी शिक्षा मिले। योजना को शुरू करने का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना और महिला शिक्षा को बढ़ावा देना है।
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के लाभ तथा विशेषता
- योजना का लाभ केवल परिवारों के उन्हीं माता या पिता को दिया जाएगा जिनके घर में केवल लड़की/लड़कियां ही हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए माता या पिता की आयु 45 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होने चाहिए।
- Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana के तहत लाभार्थियों को हर महीने ₹2500 दिए जाएंगे।
- लाडली लक्ष्मी योजना के लाभार्थी इस योजना के साथ और भी कई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
- माता या पिता की आयु 60 वर्ष होने के बाद लाडली लक्ष्मी योजना से मिलने वाली पेंशन राशि बंद कर दी जाती है। इसके बाद माता पिता को बुढ़ापा पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है जो लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना से मिलने वाली पेंशन राशि से अधिक होती है।
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana की पात्रता
- लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना केवल हरियाणा राज्य में ही लागू है इसलिए योजना का लाभ केवल हरियाणा के स्थाई निवासी एवं आदिवासी परिवार ही ले सकते हैं।
- योजना में केवल वही परिवार आवेदन कर सकते हैं जिनके घर में केवल लड़की/लड़कियां ही हैं।
- आवेदिका के माता-पिता की आयु 45 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana का लाभ परिवार को केवल 15 साल तक ही दिया जाएगा।
- परिवार की वार्षिक आय ₹2,00,000 से कम होनी चाहिए।
- योजना की सहायता राशि बच्चों की माता के खाता बैंक अकाउंट में ही दिया जाएगा लेकिन यदि किसी कारण वश माता जीवित नहीं है तो योजना का लाभ पिता को दिया जाएगा।
योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज़
- परिवार पहचान पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवासी प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड ( यदि हो तो )
- माता का बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Haryana Online Apply
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें
- लाडली भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट Antyodaya Saral Portal पर जाए।
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद New user ? Register here के बटन पर क्लिक कर रजिस्टर कर ले।
- यदि आपने पहले ही रजिस्टर कर लिया है तो अपना लॉग इन आईड, पासवर्ड और कैप्चा कार्ड दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Apply for services के विकल्प पर क्लिक करके view all available services पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमे आपको सर्च के आप्शन में Ladli Social Security Allowance लिखकर सर्च कर देना है।
- अब आपके सामने के popup शो होगा यहाँ पर proceed to apply के बटन पर क्लिक कर दे।
- एक बार फिर आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर सबसे पहले अपना Family Id नंबर लिखकर send OTP के आप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP गया होगा जिसे यहाँ पर दर्ज कर दे।
- इसके बाद आपके परिवार में जितने भी सदस्य है सभी की एक लिस्ट सामने आ जाएगी इसके बाद आवेदक का नाम सेलेक्ट कर ले।
- अगले स्टेप में Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Haryana का आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिससे ध्यान पूर्वक भरना है।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर दें इस तरह आप ऑनलाइन लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना में आवेदन कर सकते हैं।
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana में आवेदन आप चाहे तो ऑफलाइन भी कर सकते है योजना में ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करे।
- Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Offline Apply करने के लिए योजना का आवेदन फॉर्म की फोटो कॉपी निकलवा लेनी है।
- निचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना का फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana From
- फॉर्म की फोटोकॉपी निकलवाने के बाद इसे ध्यानपूर्वक भर ले और सभी डाक्यूमेंट्स की अटैच कर ले।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी कोर्ट/तहसील में जमा कर दे वहां पर आपसे न्यूनतम शुल्क 30 रूपये चार्ज किया जायेगा।
- इस तरह आप Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
Antyodaya Saral Portal में New Registration कैसे करे
- अंत्योदय सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद “New user ? Register here” के बटन पर क्लिक करे।
- आप आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकरी जैसे अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और स्टेट सिलेक्ट करके सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
- इतना करके के बाद आपका अंत्योदय सरल पोर्टल में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana : FAQs
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना क्या है?
जिनके परिवार में एक भी बेटा नही है सिर्फ बेटियाँ ही है। ऐसे माता – पिता की आर्थिक मदद करने के लिए लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के तहत हरियाणा सरकार 2500 रूपये की पेंशन राशि दे रही है।
Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Haryana में आवेदन कैसे करे?
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हरियाणा सरकार की ऑफिशियल सरकारी वेबसाइट Antyodaya Saral Portal पर जाए। आवेदन करने के पूरा प्रोसेस ऊपर पोस्ट में डिटेल से बताया गया है।
लाडली योजना हेल्पलाइन नंबर Haryana कौन सी है?
यदि आपको Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana से सम्बन्धित कोई प्रशन है तो फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-229-090 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
हरियाणा में लाडली पेंशन कब मिलेगी?
लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना की आयु पात्रता 45 वर्ष रखी गई है। माता अथवा पिता के 45 वर्ष होने के बाद 60 वर्ष तक हर महीने 2500/-रू0 प्रतिमास पेंशन मिलेगा।
इसे भी पढ़िए – 👉 राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के आवेदको को मिल रहे है 30,000 रूपये 👉 राजस्थान विद्या संबल योजना 93000 पद पर भर्ती 👉 Bihar Sukhad Sahayata Rashi : हर परिवार को मिलेगा 3,500 रूपये सहायता 👉 दिल्ली लेबर कार्ड 2022-23 आवेदन फॉर्म
1 thought on “Ladli Samajik Suraksha Bhatta Yojana Haryana <strong>Registration</strong>”